Breaking : 8 हजार से कम बजट में आएगा Samsung Galaxy F04, अगले सप्ताह होगा लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy F04 जनवरी के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च होगा।
  • इस फोन का इंडिया प्राइस 7 हजार की रेंज में होगा तथा सेल फ्लिपकार्ट पर होगी।
  • गैलेक्सी एफ04 RAM Plus फीचर से लैस होगा और 8GB RAM पर परफॉर्म करेगा।
  • यह सैमसंग मोबाइल 6.5″ HD+ डिस्प्ले के साथ Dual Rear Camera सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy F04 बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 8,000 रुपये से भी कम होगी। कंपनी लंबे समय बाद ‘एफ’ सीरीज़ का कोई मोबाइल फोन भारतीय बाजार में ला रही है और यह अगले सप्ताह ही यानी साल 2023 की शुरूआत में इंडिया में लॉन्च होगा। RAM Plus फीचर के साथ ही डुअल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी इस सस्ते सैमसंग फोन की खूबी होगी।

samsung Galaxy F04 launching in india next week Price under 8000 with RAM Plus

Samsung Galaxy F04

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 को लेकर हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी जनवरी के पहले हफ्ते में ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अनाउंस कर देगी। यह मोबाइल 7 हजार की रेंज में इंडिया में लॉन्च होगा जो फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। फोन की कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। कंपनी ने सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन यह पुख्ता है कि Galaxy F04 RAM Plus फीचर के साथ 8GB RAM पर परफॉर्म कर पाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी जाएगी।

samsung Galaxy F04 launching in india next week Price under 8000 with RAM Plus

Samsung Galaxy A04e

  • शुरूआती कीमत 9,299 रुपये
  • 6.5″ एचडी+ डिस्प्ले
  • 13MP डुअल रियर कैमरा
  • MediaTek Helio P35 च���पसेट
  • 5,000mAh Battery

यह सैमसंग फोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 9,299 रुपये से शुरू होती है। यह 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस है। इसके अलावा Samsung Galaxy A04e 3जीबी + 64जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: 3 जनवरी को लॉन्च होगा कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन POCO C50, जानें क्या होगी खासियत

इस लो बजट सैमसंग मोबाइल फोन में 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। एंड्रॉयड 12 के साथ यह स्मार्टफोन 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर पर रन करता है। यह फोन भी RAM Plus feature से है जिसके चलते फोन में मौजूद इंटरनल रैम मैमोरी को 4जीबी एक्स्ट्रा बूस्ट किया जा सकता है और 8जीबी रैम की परफॉर्मेंस मिलती है।

samsung galaxy a04e price in india features and specifications

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए04ई के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए04ई में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है।

LEAVE A REPLY